December 16, 2025

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तराखंड बोर्ड रिज़ल्ट: टिहरी गढ़वाल के मुकुल सिलस्वाल हाईस्कूल व हरिद्वार की रिया बनी इंटर की टॉपर

-12वीं परिणाम में 91.90 फीसदी के साथ रुद्रप्रयाग जिला प्रथम रहा। 10वीं परिणाम में छात्राओं के बीच बागेश्वर की रबीना प्रथम रहीं हैं। जबकि, 12वीं परिणाम में छात्रों के बीच एसपीपीएमआईसी चमोली के अंशूल बहुगुणा टॉपर बने हैं।

(Uttarakhand Meemansa News)। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (उत्तराखंड बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत की मौजूदगी में परीक्षा परिणाम जारी किया गया। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस बार हाईस्कूल में जनपद टिहरी गढ़वाल के मुकुल सिलस्वान ने 99.0 प्रतिशत अंकों के साथ टाप किया है। जबकि, इंटर में जनपद हरिद्वार की दिव्या राजपूत ने 97.0 प्रतिशत अंक पाकर शीर्ष स्थान हासिल किया है।

10वीं में 77 फीसदी छात्र पास हुए हैं। जबकि, 12वीं में कुल 82.63 फीसदी छात्र पास हुए हैं। हाईस्कूल परीक्षा-2022 में बागेश्वर जिला 87.05 फीसदी के साथ प्रदेशभर में प्रथम रहा। वहीं, 12वीं परिणाम में 91.90 फीसदी के साथ रुद्रप्रयाग जिला प्रथम रहा। 10वीं परिणाम में छात्राओं के बीच बागेश्वर की रबीना प्रथम रहीं हैं। जबकि, 12वीं परिणाम में छात्रों के बीच एसपीपीएमआईसी चमोली के अंशूल बहुगुणा टॉपर बने हैं।

परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www. ubse.uk.gov.in, uaresults.nic.in पर रिजल्ट उपलब्ध है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ नीता तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट है।

तिवारी ने बताया कि परिषद की ओर से 28 मार्च से 19 अप्रैल 2022 के मध्य बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गई थी। 1333 परीक्षा केंद्रों में सफलतापूर्वक परीक्षाएं हुई। हाईस्कूल में कुल 129778 और इंटरमीडिएट में 113164 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। परीक्षा के बाद 25 अप्रैल से 9 मई 2022 के बीच उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। आज रामनगर में शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत व परिषद के सभापति व निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके कुंवर की उपस्थिति में बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं।

news