(Uttarakhand Meemansa News)। केंद्र सरकार के आठ साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित रिज मैदान में हुए कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी महानगर (देहरादून) के कार्यकर्ताओं ने महानगर के तहत आने वाली धर्मपुर, राजपुर, रायपुर, मसूरी, डोईवाला, सहसपुर व कैंट विधानसभा क्षेत्र में 14 स्थानों पर स्क्रीन लगाकर डिजिटल माध्यम से भागीदारी की।
कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक भाजपा उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने महानगर कार्यालय में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के आठ साल पूरा होने का हमें गौरव है। मोदी सरकार ने न सिर्फ विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज की अंतिम पंक्ति तक पहुंचाया है। बल्कि, समाज के हर वर्ग से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी किया है ।
किसानों, गरीबों , कर्मचारियों, व्यापारियों, छात्रों, शिक्षकों, दलितों, शोषितों, वंचितों सहित समाज के सभी वर्गों की भागीदारी राष्ट्र निर्माण में सुरक्षित की है। प्रधानमंत्री का सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास मंत्र देश को आगे बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने कहा कि केंद्र के यह आठ साल आने वाले नए भारत के लिए नीव का पत्थर साबित होंगे। हर एक को न्याय, विकास में भागीदारी व स्वयं को समर्थ करने का अवसर होगा। सीताराम भट्ट ने प्रधानमंत्री व उनकी टीम भाजपा शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की।
महानगर में होने वाले कार्यक्रमों में महानगर में निवास करने वाले पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, मोर्चा व प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महानगर पदाधिकारियों, मंडलों व बूथों के कार्यकर्ताओं ने हजारों की संख्या में भाग लिया।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले