-शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि वह फरवरी में योग सीखने के लिए तपोवन आई थी। यहां उसकी मुलाकात अतुल से हुई और दोस्ती हो गई। अप्रैल से दोनों तपोवन स्थित होम स्टे मे लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। लेकिन, कुछ दिन बाद अतुल का बात-बात पर उससे लड़ाई करने लगा। पुलिस ने महज 24 घंटे बाद सोमवार सुबह नीम बीच जाने वाली रोड के पास से आरोपी अतुल फ्रांसिस जकारिया को गिरफ्तार कर लिया।
मुनिकीरेती थाना पुलिस ने तपोवन क्षेत्र में मुंबई निवासी युवती से दुष्कर्म और मारपीट के आरोप में केरल निवासी युवक को गिरफ्तार किया है। युवक और युवती दोस्ती के बाद बीते अप्रैल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
मुनिकीरेती थाना निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि रविवार को महाराष्ट्र के मुंबई के बोरीवली निवासी युवती ने दुष्कर्म, मारपीट और जान से मारने की धमकी के आरोप में केरल निवासी अतुल फ्रांसिस जकारिया के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि वह फरवरी में योग सीखने के लिए तपोवन आई थी। यहां उसकी मुलाकात अतुल से हुई और दोनों की दोस्ती हो गई। अप्रैल से दोनों तपोवन स्थित होम स्टे मे लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। लेकिन, कुछ दिन बाद अतुल का व्यवहार अचानक बदल गया। वह बात-बात पर लड़ाई करने लगा।
शनिवार को अतुल के उत्पीड़न से तंग आकर उसने घर वापस लौटने फैसला किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसने यह बात अतुल को बताई तो वह उस पर भड़क गया। अतुल ने उसके साथ मारपीट की और कमरे में बंद कर दिया। इनकार करने के बाद भी अतुल ने युवती के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाएं। वहीं, शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
थाना निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मामले की जांच उप-निरीक्षक रीना नेगी को सौंपी गई। जांच के बाद पुलिस ने मामले में दुष्कर्म, मारपीट और जान से मारने की धमकी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और सर्विलांस टीम की मदद ली गई। आखिरकार पुलिस ने महज 24 घंटे बाद सोमवार सुबह नीम बीच जाने वाली रोड के पास से आरोपी अतुल फ्रांसिस जकारिया को गिरफ्तार कर लिया।
More Stories
महापौर चुनाव : दून में राजीव महर्षि पर दांव लगा सकती है कांग्रेस, आज किया आवेदन
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच