December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

दिल्ली में धामी का ऐलान, धर्मांतरण कानून और यूनिफॉर्म सिविल कोड सख्ती से करेंगे लागू

-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार धर्मांतरण कानून को सख्त बना रही है। उन्होंने देश के सभी राज्यों से अपील की कि सभी राज्य अपने यहां कॉमन सिविल कोड को लागू करें।

उत्तराखंड सरकार धर्मांतरण कानून को सख्त बना रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका ऐलान किया है। धामी ने देश के सभी राज्यों से अपील की है कि सभी अपने यहां कॉमन सिविल कोड लागू करें। रविवार को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड में कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में कानून तोड़ने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।

उन्होंने कहा कि अपराधियों के लिए उत्तराखण्ड में कोई जगह नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विशेष अभियान चलाकर उत्तराखण्ड में लोगों का री-वेरिफिकेशन कर रही है। धर्मांतरण के कानून को और अधिक सख्त करने की दिशा में भी हम काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड चौमुखी विकास कर रहा है। सरकार का प्रयास है कि आने वाले समय में उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में देश के श्रेष्ठ राज्य बने।

समान कानून लागू करने के लिए ड्राफ्ट

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में एक समान कानून लागू करने के लिए ड्राफ्ट तैयार करने के लिए कमेटी गठित की जा रही है। हम चाहते हैं कि देश के अन्य राज्य भी कॉमन सिविल कोड को लागू करें। भू-कानून संबंधी सवालों के जबाव में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने इसके लिए उच्चस्तरीय कमेटी बनाई है। जल्दी ही राज्य हित में इस पर कानून लाया जाएगा।

news