-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग के पास तोता घाटी से आगे एक कार 250 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में वाहन में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। पिंकी की 15 मई को शादी थी। शादी की खरीदारी कर परिवार अपने गांव जा रहा था। पिंकी प्रताप सिंह भांजी थी।
(Uttarakhand Meemansa News)। रविवार सुबह हादसे ने एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदगी छीन ली। शादी की खरीदारी कर लौट रहे परिवार का वाहन खाई में गिर गया, जिससे परिवार के 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर रेस्क्यू में जुटी रही। सभी शव खाई से निकाल लिए गए। कार में दो महिलाएं, एक पुरुष और दो बच्चे सवार थे।
कार क़े गहरी खाई में गिरने की सूचना सुबह टिहरी गढ़वाल पुलिस को मिली। सूचना के बाद ब्यासी में तैनात एसडीआरएफ की टीम सहित पुलिस की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। एसडीआरएफ की टीम को कार खाई से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। खाई होने के कारण रेस्क्यू में काफी परेशानी आई। एसडीआरएफ टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज चौहान ने बताया कि कार में सवार पांच लोग मेरठ से शादी की खरीदारी कर लौट रहे थे।
हादसे में मृतक
-पिंकी उम्र 25 वर्ष पुत्री त्रिलोक सिंह ग्राम बाक तहसील थराली जनपद चमोली।
-प्रताप सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र देवसिह ग्राम बाक तहसील थराली जनपद चमोली।
-भागीरथी देवी पत्नी प्रताप सिंह उम्र 36 वर्ष ग्राम बाग थराली जनपद चमोली
-विजय उम्र 15 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह थराली जनपद चमोली
-मंजू पुत्री प्रताप सिंह उम्र 12 वर्ष थराली जनपद चमोली।
More Stories
महापौर चुनाव : दून में राजीव महर्षि पर दांव लगा सकती है कांग्रेस, आज किया आवेदन
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच