भगवद् चिंतन … परोपकार
परमहंस श्री योगानंद जी महाराज अपने प्रवचनों में कहा करते थे कि खुद के लिये जीने वाले की ओर कोई ध्यान नहीं देता, पर जब आप दूसरों के लिये जीना सीख लेते हैं तो वे भी आपके लिये जीने लग जाते हैं।
निसंदेह बात बिल्कुल सत्य है। वृक्ष हमें फल तब ही दे पाते हैं, जब हम उनकी अच्छे से परवरिश करते हैं, समय-समय पर खाद पानी देते हैं और उचित देखरेख करते हैं। जिस दिन हमारे मन में उनके लिए उपेक्षा का भाव आ जायेगा तो वो भी हमें अपनी शीतल छाया और मधुर फलों से भी वंचित कर देंगें।
जो उपयोगी होता है वही, मूल्यवान भी होता है, यही प्रकृत्ति का शाश्वत नियम है। समाज में भी जब तक हमारा जीवन परोपकार और परमार्थ में संलग्न रहेगा, तब तक हमारी प्रतिष्ठा भी बनी रहेगी और जीवन उपयोगी भी बना रहेगा। परमार्थ ही प्रतिष्ठा को जन्म देता है। आप दूसरों के लिए अच्छा सोचो, आप दूसरों के लिए जीना सीख लो, हजारों-लाखों होंठ प्रतिदिन आपके लिए प्रार्थना करने को आतुर रहेंगे तो हजारों-लाखों हाथ प्रतिदिन आपके लिए दुआ करने को उठने लगेंगे।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले