भगवद् चिंतन … स्वयं को जानें
क्या आपने कभी ये विचार किया कि इस दुनिया में आपकी तकदीर कौन और कैसे बदल सकता है? कौन है जो आपके चेहरे पर मुस्कुराहट ला सकता है? कौन है जो आपके जीवन को सुखी और आनंदमय बना सकता है और कौन है वो जो आपकी हर समस्या का हल ढूँढ सकता है व आपके जीवन को एक आदर्श जीवन बना सकता है?
कभी आपके सामने ये समस्त प्रश्न उपस्थित हो जायें तो धीरे से उठकर आइने के सामने चले जाना, आपको स्वतः इन सभी प्रश्नों का उत्तर प्राप्त हो जायेगा। इस पूरी दुनिया में केवल एक ही इन्सान आपकी तकदीर बदल सकता है। इस पूरी दुनियाँ में केवल एक शख्स ही आपके हर प्रश्न का उत्तर और हर समस्या का समाधान निकाल सकता है और वो है केवल और केवल आप।
दूसरे आपको केवल सलाह दे सकते हैं, मार्ग दिखा सकते हैं मगर उस पर चलना आपके स्वयं के हाथों में ही है।
More Stories
महापौर चुनाव : दून में राजीव महर्षि पर दांव लगा सकती है कांग्रेस, आज किया आवेदन
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच