-पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता और पुलिस उपाधीक्षक वेद प्रकाश जोशी ने बताया कि पत्नी चुम्मा थापा (32) और पति नारायण थापा (47) के बीच विवाद हो गया। विवाद में चुम्मा थापा ने दरांती से अपने पति की गर्दन काट डाली।
(Uttarakhand Meemansa News)। पिथौरागढ़ के झूलाघाट में सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक महिला ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दरांती से पति का सिर काट दिया। पति का सिर धड़ से अलग करने के बाद पत्नी थाने पहुंची। पुलिस स्टेशन पहुंचकर महिला ने आत्मसमर्पण की बात कही।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता और पुलिस उपाधीक्षक वेद प्रकाश जोशी ने बताया कि पत्नी चुम्मा थापा (32) और पति नारायण थापा (47) के बीच विवाद हो गया। विवाद में चुम्मा थापा ने दरांती से अपने पति की गर्दन काट डाली। इसके बाद पत्नी अपने पति का कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंच गई, उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
दिल दहला देने वाली से घटना हर कोई हैरान
दिल दहला देने वाली इस घटना के बारे में सुनकर क्षेत्र में हर कोई हैरान है। थाने में पुलिस के सामने महिला ने बताया कि उसने इस खौफनाक वारदात को क्यों और कैसे अंजाम दिया। बेरहमी से पति की हत्या करने का महिला की आंखों में जरा भी पछतावा नहीं दिखा।
पति की हत्या का जरा भी मलाल नहीं
झूलाघाट में पुलिस स्टेशन की तरफ हाथ में एक आदमी का कटा सिर लेकर आती महिला को देख सनसनी फैल गई। पुलिस ने पहले शव को कब्जे में लिया। महिला ने कहा कि उसने अपने पति की हत्या की है और वह आत्मसमपर्ण करना चाहती है। पुलिस ने महिला से जुर्म करने के पीछे की वजह जानी। पति की हत्या करने का उसे जरा भी मलाल नहीं था।
पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना से गांव पालिका क्षेत्र में सनसनी है।
विश्व अधिकारी, पुलिस अधीक्षक
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले