December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

कांग्रेस में कलह: अब प्रीतम बोले, गुटबाजी का दोषी निकला तो दे दूंगा इस्तीफा

-कांग्रेस आलाकमान ने कल प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष की घोषणा कर दी। इसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह गुट को झटका लगा। सारे पद कुमाऊं चले गए। प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खासमखास करण माहरा बन गए। ऐसे में प्रीतम सिंह परेशान हैं। पदों की घोषणा के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी।

(Uttarakhand Meemansa News)। गुटबाजी के आरोप से आहत कांग्रेस नेता व विधायक प्रीतम सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि विधानसभा में पार्टी  गुटबाजी के कारण हारी है तो केंद्रीय नेतृत्व जांच कराए। जांच में अगर दोषी पाया जाता हूं तो मुझे विधायक पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। बतौर प्रीतम मेरे पास विकल्प है। चकराता की जनता ने मुझे चुनकर भेजा है। मैं उनके विधायक के रूप में काम कर रहा हूं।

प्रीतम ने सोमवार को यह बयान दिया। इससे पहले वह रविवार देर सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिले थे। राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन में रहने वाले लोग कभी अपनों से तो कभी विरोधियों से मिलते ही रहते हैं। लेकिन, कुछ मुलाकातों की टाइमिंग ऐसी होती है जिससे तरह-तरह सवाल तैरने हैं और उनके मायने तलाश किए जाते हैं।

सियासी विकल्प तलाश रहे हैं प्रीतम सिंह

रविवार देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस के कद्दावर नेता और चकराता से विधायक प्रीतम सिंह के बीच हुई मुलाकात से ठीक पहले कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश अध्यक्ष, नेता और उपनेता प्रतिपक्ष के नाम का एलान किया था। जिस आशंका के चलते कांग्रेस आलाकमान एक माह से फैसला लेने में टालमटोल कर रहा था,  वह सामने आते ही सच साबित हुई। प्रीतम सिंह का खेमा यशपाल आर्य, भुवन कापड़ी, करण माहरा को तवज्जो देने से ही भड़क उठा। कई लोगों के इस्तीफों ने प्रीतम खेेमे की नाराजगी पर मुहर लगा दी। इसके ठीक बाद अप्रत्याशित रूप से प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात करके कई तरह की चर्चाओं को जन्म दिया। हालांकि, इस मुलाकात के बारे में प्रीतम और मुख्यमंत्री दोनों के करीबी लोगों का कहना है कि चर्चा राज्य के विकास और बेहतरी को लेकर हुई। लेकिन, मुलाकात जिस हालात में हुई उसको लेकर सियासी पंडितों का मानना है कि पार्टी में अपनी रुसवाई से क्षुब्ध प्रीतम अपने और अपनों के लिए सियासी विकल्प तलाश रहे हैं

news