-कोरोना काल की लगातार दो साल ऑनलाइन पढ़ाई के बाद आज से बोर्ड के छात्र ऑफलाइन परीक्षा दे रहे हैं। हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 7.30 बजे से शुरू हो चुकी है, इंटरमीडिएट की दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगी। परीक्षा के लिए इस बार 21 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 28 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षाएं 19 अप्रैल तक चलेंगी।
(Uttarakhand Meemansa News)। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज यानी सोमवार से ऑफलाइन मोड पर शुरू हो गई है।। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1333 परीक्षा केंद्रों में दो लाख 42 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा एसपी खाली के मुताबिक परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने व नकल रोकने के लिए जनपद, मंडल व राज्यस्तर पर सचल दल गठित किए गए हैं।
अपर शिक्षा निदेशक के मुताबिक हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 7.30 बजे से शुरू हो चुकी है। जबकि, इंटरमीडिएट की दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगी। परीक्षा के लिए इस बार 21 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल बनाए गए 1333 परीक्षा केंद्रों में 191 केंद्र संवेदनशील और 18 केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। 28 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षाएं 19 अप्रैल तक चलेंगी।
परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा। इसके साथ केंद्र पर मास्क की भी अनिवार्यता रहेगी। देहरादून जिले में 122 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी, जिसमें कुल 25,684 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 14681 परीक्षार्थी हाईस्कूल, जबकि 11003 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा देंगे।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले