-वर्ष 2022 में राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 92092 हो गया है।
(Uttarakhand Meemansa News)। उत्तराखंड में आज 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि, कोरोना संक्रमित मरीज किसी भी मौत नहीं हुई है। वहीं, 16 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। 2022 में ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 92092 हो गया है।
उत्तराखंड में (Uttarakhand) वर्तमान में 216 एक्टिव केस (activ case) हैं, इनका इलाज चल रहा है। जबकि, वर्ष 2022 में अब तक 273 लोगों की संक्रमण से मौत (death) हो चुकी है।
जिलावार चिन्हित हुए मरीजों की संख्या इस प्रकार रही
देहरादून में 01, अल्मोड़ा 00, बागेश्वर 00, चमोली में 01, चम्पावत में 01, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 00, पौड़ी गढ़वाल में 00, पिथौरागढ़ में 01, रुद्रप्रयाग में 00, टिहरी गढ़वाल में 00, ऊधमसिंहनगर 00 और उत्तरकाशी में 00 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले