December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उत्तराखंड में शनिवार और रविवार को भ्रमण प्रस्तावित है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से राष्ट्रपति सीधे राजभवन गए। राष्ट्रपति कल हरिद्वार जाएंगे।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तराखंड में अपने दो दिवसीय दौरे के लिए पहुंच गए हैं। वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से राजभवन के लिए रवाना हो गए। राष्ट्रपति देहरादून और हरिद्वार के दौरे पर पहुंचे हैं। उनके दौरे को लेकर बीते दो दिन पुलिस-प्रशासन दो दिन से सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने में जुटी रही।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उत्तराखंड में शनिवार और रविवार को भ्रमण प्रस्तावित है। राष्ट्रपति की ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बलों को शुक्रवार को ब्रीफ किया गया था। सुरक्षा में लगे सभी पुलिस बल को निर्धारित समय से तीन घंटे पहले ड्यूटी स्थल पहुंचने के साथ ही ड्यूटी में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

प्रभारी अधिकारी जौलीग्रांट को निर्देशित किया गया कि वह एयरपोर्ट और उसके आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु कांबिंग, चेकिंग करा ले और आसपास स्थित ऊंचे भवनों आदि की सघन चेकिंग कराने के साथ ही वहां आवश्यक पुलिस बल नियुक्त  करने के लिए कहा था।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल धर्मनगरी हरिद्वार जाएंगे। उनकी सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को अधिकारियों ने निरीक्षण किया। सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल से लेकर हेलीपैड तक स्नाइपर तैनात किए जाएंगे। वहीं सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी हर जगह पर तैनात रहेंगे। राष्ट्रपति दिव्य प्रेम सेवा मिशन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

news